बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने 53 साल की उम्र में बुधवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। इरफान खान को तबीयत बिगड़ने की वजह से मंगलवार को ह...
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने 53 साल की उम्र में बुधवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। इरफान खान को तबीयत बिगड़ने की वजह से मंगलवार को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था, उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली।
इरफान खान आखिरी बार 13 मार्च को रिलीज हुई फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आए थे इस फ़िल्म के प्रोमोशन के दौरान इरफान खान ने अपना आखिरी इंटरव्यू दिया था, जिसमें पत्नी और बच्चों को लेकर उन्होंने बात की है।
इरफान खान ने कहा था कि वह अपने पत्नी के लिए जीना चाहते हैं और अपने बच्चों के लिए। इरफान खान ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उनकी पत्नी 7 दिन और 24 घंटे उनके लिए खड़ी रहती है। उन्होंने आगे कहा कि उनके लिए यह दौर रोलर कोस्टर राइड जैसा था जिसमें वो थोड़ा रोए है और ज्यादा हंसे।
इरफान खान ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि मैंने इस वक्त को अपनों के लिए जिया है। मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि मैंने अपने दोनों बेटों के साथ बहुत वक्त बिताया, उनको बड़ा होते देखा। इरफान खान ने कहा था कि उनकी पत्नी उनका देखभाल बहुत ज्यादा करती है, और उन्हें अगर जीने का मौका मिले तो वह पत्नी सुतापा के लिए ही जीना चाहेंगे।