बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा भले ही आज अमिताभ बच्चन के साथ अपने लव अफेयर को लेकर कुछ ना बोलती हो मगर लोगों के जुबान पर अमिताभ बच्...
बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा भले ही आज अमिताभ बच्चन के साथ अपने लव अफेयर को लेकर कुछ ना बोलती हो मगर लोगों के जुबान पर अमिताभ बच्चन और रेखा के लव अफेयर के चर्चे आज भी चलते हैं। अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा की लाभ ट्रायंगल खूब मशहूर हुआ करता था।
लेकिन एक बात शायद आप नहीं जानते होंगे एक वक़्त अभिनेत्री रेखा ने साल 1984 में मीडिया से बात करते हुए जया बच्चन को बेचारी औरत कह दिया था। आज भी रेखा कि उस इंटरव्यू का चर्चा होती है।
लेकिन एक बात शायद आप नहीं जानते होंगे एक वक़्त अभिनेत्री रेखा ने साल 1984 में मीडिया से बात करते हुए जया बच्चन को बेचारी औरत कह दिया था। आज भी रेखा कि उस इंटरव्यू का चर्चा होती है।
अपने इस इंटरव्यू में रेखा ने कहा था मैं क्या बोलती हूं उससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मैं एक दूसरी औरत हूं ना? मां-बाप को बेटी के अफेयर पर शर्मिंदगी होती है लेकिन उन मां-बाप को बेटे के अफेयर पर शर्मिंदगी नहीं होंगे, कोई अंदर की बात नहीं जानता, क्योंकि सामने वाली पार्टी बड़ी ही खूबसूरती से एक बेचारी बन जाती है, क्योंकि यही सही है, मैं तो बस फ्री हूं, क्योंकि दूसरा इंसान ऐसा नहीं कर सकता, उसे छोड़ नहीं सकता"।