बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद अमिताभ बच्चन पूरी तरीके से टूट चुके थे क्योंकि ऋषि कपूर के साथ उनका रिश्ता बेहद अच्छा और दोस्ती का...
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद अमिताभ बच्चन पूरी तरीके से टूट चुके थे क्योंकि ऋषि कपूर के साथ उनका रिश्ता बेहद अच्छा और दोस्ती का था। अपने जमाने में इन दोनों ने कई फिल्में साथ की है। अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर से जुड़े कई पुरानी यादें शेयर की है।
अमिताभ बच्चन ने कहा कि ऋषि कपूर के हंसमुख चेहरे पर पीड़ा का भाव देखना नहीं चाहता था, ऐसा लगता है कि वो जब गए होंगे तो मुस्कुराहट के साथ ही गए होंगे। वहीं एक बार ऐसा भी हुआ जब अमिताभ बच्चन अपने टूटे हाथ को लेकर ऋषि कपूर के शादी में पहुंचे थे।
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की दोस्ती काफी पुरानी है, बच्चन परिवार और कपूर परिवार की दोस्ती राज कपूर के जमाने से रही है।
अमिताभ बच्चन ने अपनी यादों को शेयर करते हुए कहा कि ऋषि कपूर के शादी में वह अपने टूटे हाथ को लेकर शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि चेन्नई में किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ हादसा हो गया था। लेकिन दोस्ती के लिए वो ऋषि कपूर के शादी में शामिल हुए हाथ में गंभीर चोट लगने के बावजूद भी।