लॉक डॉउन के बीच सोशल मीडिया पर तमाम सेलेब्स एक्टिव है, इन दिनों सेलेब्रिटीज अपना ज्यादातर टाइम सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं, और अपने दोस...
लॉक डॉउन के बीच सोशल मीडिया पर तमाम सेलेब्स एक्टिव है, इन दिनों सेलेब्रिटीज अपना ज्यादातर टाइम सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं, और अपने दोस्तों से वीडियो चैट भी कर रहे हैं। ऐसे में हाल ही में विराट कोहली ने इंडियन फुटबॉल टीम के कप्तान से लाइव चैट किया है।
लाइव चैट के दौरान दोनों ने कई बातें शेयर की है, फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने विराट कोहली से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया, उन्होंने बताया कि विराट कोहली अनुष्का शर्मा की फिल्म सेट पर पहोचे थे शूटिंग देखने लंदन में लेकिन वह थोड़ा देख कर ही होटल में सोने चले गए थे, जबकि अनुष्का शर्मा विराट कोहली की टेस्ट मैच भी पूरा देखते हैं।
इस पर विराट ने कहा था कि ऐसा जेट लेग (Jet Lag) की कठिनाई के कारण हुआ, जिसकी वजह से उन्हें नींद आ रही थी, तभी अनुष्का शर्मा कहती है विराट झूट बोल रहे है, तब विराट ने बताया कि वे होटल में सोने के लिए नहीं गए थे, बल्कि एक वैन में सोये थे जो शूटिंग एरिया पर खड़ी थी। साथ ही विराट ने बताया कि मैंने एक शख्स को बोला था कि इस बारे में अनुष्का को बता दे लेकिन वो शायद बताना भूल गया।