टीवी सीरियल रामायण में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कोई किरदार है तो वह है हनुमान का, और इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया। आपको बता दें राम...
टीवी सीरियल रामायण में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कोई किरदार है तो वह है हनुमान का, और इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया। आपको बता दें रामायण में हनुमान का किरदार दारा सिंह ने निभाया है, और उन्हें काफी पसंद किया गया है इस टीवी सीरियल में लोग आज भी दारा सिंह को याद करते है जब भी हनुमान किरदार टीवी पर आता है।
लॉक डाउन के बीच दूरदर्शन पर फिर से 80 के दशक की रामायण प्रसारित होने से इसमें नजर आने वाले सितारों की काफी चर्चा हुई है। ऐसे में दारा सिंह के बेटे ने अपने पिता के बारे में कई खुलासे किए हैं।
विंदू ने कहा कि पिता दारा सिंह गांव में हो रही रामायण की शूटिंग के समय सारा दिन हनुमान का मास्क नहीं उतारते थे। वह डाइट में सिर्फ 100 बादाम और पूरे दिन 3 नारियल पानी पी कर वो शूटिंग किया करते थे। ताकि बार बार उन्हें खाने पीने के लिए अपना मास्क ना उतारना पड़े और मेकअप मैन को बार बार परेशानी ना हो। रामायण किधर के लिए उन्होंने नॉनवेज भी खाना छोड़ दिया था।