बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान एक जानी-मानी अभिनेत्री है, और उन्होंने केवल 2 सालों में अपना खुद का इंदेंटिटी बना लिया है। सारा अली खान ...
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान एक जानी-मानी अभिनेत्री है, और उन्होंने केवल 2 सालों में अपना खुद का इंदेंटिटी बना लिया है। सारा अली खान के देशभर में लाखों फैंस फॉलोइंग है। जब भी सारा अली खान बाहर निकलती है तो उन्हें देखने के लिए फैंस भीड़ इकट्ठा कर देते हैं।
एक बार जब सारा अली खान बाहर थी तो उनके साथ एक हादसा हो गया था। वैसे तो सारा अली खान अपने फैंस का काफी ख्याल रखते हैं और सभी के साथ बहुत अच्छा बर्ताव करती है, अभी हाल ही में सारा अली खान की एक वीडियो वायरल हो रही है सोशल मीडिया पर।
वायरल होता इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा अली खान को देखकर उनका एक पेन उनका हाथ पड़क कर उन्हे किस करने की कोशिश करता है, इस फैन को देख सरा भी असहज हो जाती है।
इसके बाद सरा अपना हाथ पीछे खींचते हुए फैन से हाथ जोड़कर नमस्ते करते हैं, और गाड़ी पर बैठ कर चली जाती है।