बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जल्द ही अपनी सालगिरह मनाने वाले हैं। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 3 जून साल 1...
बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जल्द ही अपनी सालगिरह मनाने वाले हैं। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 3 जून साल 1973 को शादी किया था।
हर पति पत्नी की तरह अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बीच भी नक झोक हो जाती है। दोनों के रिश्ते में एक दूसरे से रूटने और फिर मनाने जैसा बेहवियर तो है ही मगर आप ये नहीं जानते होंगे कि जब अमिताभ रूठ जाते तब जया बच्चन केसे अमिताभ को मनाते है।
अगर गलती आपकी हो और आपके पति रूठे हुए हो तो ऐसे में सबसे पहले आपको यही कोशिश करनी चाहिए कि आप अपनी गलती को स्वीकार करे और पति से अपनी गलती की माफी मांग ले। वहीं पति के भी इच्छाओं का ध्यान रखना चाहिए। अपने पति के फेवरेट चीजों में आप साथ दे ऐसे में उनके गुस्से को कम करने में समय नहीं लगेगा।