बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता है अमिताभ बच्चन और उनकी फैमिली को हर कोई सम्मान करता है। अमिताभ बच्चन के परिवार के कुछ अहम सदस्यों ...
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता है अमिताभ बच्चन और उनकी फैमिली को हर कोई सम्मान करता है। अमिताभ बच्चन के परिवार के कुछ अहम सदस्यों के बारे में लोग जानते जरूर होंगे मगर पूरे परिवार के बारे में लोग नहीं जानते, आज हम आपको जया बच्चन की देवरानी रमोला बच्चन से मिलवाने वाले हैं।
आपको आपको बता दें रमोला बच्चन अमिताभ के छोटे भाई अजिताभ की पत्नी है। रमोला बच्चन अक्सर लाइमलाइट से दूर रहते हैं, इसलिए लोग इनके बारे में कम ही जानते हैं। आपको बता दें रोमाना बच्चन ने कई फिल्मों में कॉस्ट्यूम भी डिजाइन किए हैं।
रमोला बच्चन एक इवेंट कंपनी चलाती है जिसका नाम रमोला बच्चन कांसेप्ट है। इसके अलावा दो मौला फास्ट रिसोर्ट फैशन लेबल की ओनर है, और इस बैंड के तहत वह हॉलीडे फैशन आउटफिट का कलेक्शन डिजाइन करती है। रमोला बच्चन को साल 2014 में एशियन ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
अगर बात करें जया बच्चन और रोमोला बच्चन की बॉन्डिंग की तो दोनों में काफी अच्छी बॉन्डिंग है, दोनों कई बार एक साथ स्पॉट हुए है।