टीवी पर इन दिनों 90 के दशक का महाभारत खूब पसंद किया जा रहा है, इस शो में नजर आने वाले स्टार कास्ट की भी खूब चर्चा हो रही है, उसी में ए...
टीवी पर इन दिनों 90 के दशक का महाभारत खूब पसंद किया जा रहा है, इस शो में नजर आने वाले स्टार कास्ट की भी खूब चर्चा हो रही है, उसी में एक किरदार जो भगवान श्री कृष्ण के मां का होता है। उसी को लेकर आजकल चर्चा हो रही है, आपको बता दें भगवान कृष्ण के मां देवकी का किरदार एक्ट्रेस शीला शर्मा ने निभाया था, जो कि रियल लाइफ में मिथुन चक्रवर्ती की समधन हैं।
इस बात को बहुत कम लोग जानते होंगे कि मिथुन चक्रवर्ती के बेटे के साथ शीला शर्मा की बेटी का विवाह हुआ था साल 2018 में। और इस हिसाब से शीला शर्मा मिथुन चक्रवर्ती के समधन है।
शीला शर्मा की बेटी उनकी तरह ही खूबसूरत है और वह एक अभिनेत्री है इन्होंने तेलुगु फिल्मों में काम किया है। मिथुन चक्रवर्ती के घर में उनकी बेटी के शादी होने से शीला शर्मा बहुत खुश है, और इस बात को उन्होंने खुद इंटरव्यू में बोला था।