प्रियंका चोपड़ा के चाचा, मीरा चोपड़ा के पिता के साथ दिल्ली में चाकू की नोक पर सरेआम हुआ लूटपाट बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा के...
प्रियंका चोपड़ा के चाचा, मीरा चोपड़ा के पिता के साथ दिल्ली में चाकू की नोक पर सरेआम हुआ लूटपाट
बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा के पिता के साथ हुआ लूटपाट। मीरा चोपड़ा बेहद कम ही फिल्मों में नजर आए हैं। अभिनेत्री आखरी बार फिल्म 1920 London मैं नजर आई थी। खबरों की मानें तो मीरा चोपड़ा के पिता अपने घर के पास टहल रहे थे जब दो लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
मीरा चोपड़ा के पिता जब घर के बाहर टहल रहे थे तो गुंडों ने उन पर हमला कर दिया और चाकू दिखाकर लूटपाट करने की कोशिश की, इस दौरान उनके पिता का फोन भी छीन लिया गया।
इन सब के जानकारी के बाद मीरा चोपड़ा ने दिल्ली पुलिस से शिकायत करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल किया उन्होंने ट्वीट करके कहा -क्या यही उनकी सुरक्षा व्यवस्था है? स्टेट के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें रिप्लाई करते हुए कहा कि कृपया हमें बताएं यह घटना कौन सी कॉलोनी की है, और आपका फोन नंबर दे हमें।
@DelhiPolice my dad was taking a walk in #policecolony. 2 guys came in a scooter, showed knife and snatched his phone. This is how safe you claim delhi to be. @ArvindKejriwal @CPDelhi— meera chopra (@MeerraChopra) May 5, 2020