बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई दिनों से सुर्खियों में है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने पत्नी के साथ करीब ...
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई दिनों से सुर्खियों में है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने पत्नी के साथ करीब 10 साल से रह रहे थे, और अब उनकी पत्नी ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने नवाजुद्दीन को व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए तलाक का नोटिस भेजा है। आलिया के वकील ने बताया कि पहला नोटिस 7 तारीख को भेजा गया था और दूसरा नोटिस 13 तारीख को।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा का मामला और गंभीर आरोप लगाए हैं। आलिया सिद्दीकी ने उन पर आरोप लगाते हुए अपने बच्चों की कस्टडी भी लेने की बात कही है।
Nawazuddin Siddiqui's wife, Aaliya, has sought divorce from him. Aaliya has also informed that she will be henceforth using her maiden name Anjana Kishore Pandey.— Soumyadipta (@Soumyadipta) May 19, 2020
Anjana says that problems cropped up soon after their marriage. She is seeking sole custody for her two children pic.twitter.com/YRnHRmibA0
आलिया सिद्दीकी ने कहा कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बेहतरीन अभिनेता जरूर है मगर एक बेहतरीन पति नहीं है और वह अपने बच्चों का भी ख्याल नहीं रखते हैं। कई महीनों से बच्चों ने उनका चेहरा तक नहीं देखा। आलिया ने नवाज़ुद्दीन के भाई पर भी गंभीर आरोप लगाया है।