दूरदर्शन ने जब से टीवी शो ‘रामायण’ का री-टेलीकास्ट किया है, तब से ये धारावाहिक काफी चर्चा में है, वहीं इस दौरान ‘रामायण’ में नजर आने वाले ...
दूरदर्शन ने जब से टीवी शो ‘रामायण’ का री-टेलीकास्ट किया है, तब से ये धारावाहिक काफी चर्चा में है, वहीं इस दौरान ‘रामायण’ में नजर आने वाले एक्टर्स भी खूब चर्चा में आ गए हैं।
इस बीच ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने अपना दर्द बयान किया है, उन्होंने ‘रामायण’ की फीस के साथ-साथ सही सम्मान नहीं मिलने पर भी नाराजगी जाहिर की है।
‘रामायण’ धारावाहिक को इतनी टीआरपी मिली कि ये दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो भी बन गया। बता दे दीपिका चिखलिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अपना दर्द बयान किया है।
उन्होंने कहा ‘दर्शकों ने तो खूब प्यार दिया शो को, लेकिन उस वक्त सरकार की ओर से बेरुखी दिखाई गई। ना तो कभी कोई नैशनल अवॉर्ड मिला, ना ही कोई पद्म सम्मान. उन्होंने ये भी बताया कि ‘उस वक्त ‘रामायण’ में काम करने के लिए बेहद कम फीस मिलती थी जो कि तब भी बताने में शर्म आती थी और आज भी शर्म आती है’।