हिंदी फिल्मों में शुरुआत से ही विलेन का बड़ा अहम रोल रहा है। विलेन का नाम अगर ले तो रंजीत का नाम जरूर सामने आता है, जो फिल्मों में अपनी...
हिंदी फिल्मों में शुरुआत से ही विलेन का बड़ा अहम रोल रहा है। विलेन का नाम अगर ले तो रंजीत का नाम जरूर सामने आता है, जो फिल्मों में अपनी रेप सीन के लिए जाने जाते हैं।
रंजीत इतने खतरनाक खलनायक रहे हैं कि उन्हें देखकर लड़कियां डर जाती थी। शुरुआत में रेप सीन को करने के लिए कोई भी अभिनेता तैयार नहीं होता था और रंजीत इसमें माहिर थे, इन सब सीन को कर के लोगो से आलोचना झेलनी भी पड़ती है इसी वजह से ज्यादातर अभिनेता ना बोल देते थे।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रंजीत ने अपने फिल्मी करियर में 300 से ज्यादा रेप सीन दिए है। रंजीत आज भी फिल्मों में खलनायक का भूमिका निभाते हैं, आखरी बार वह "हाउसफुल 4" फिल्म में नजर आए थे।
फिल्मों में रेप सीन करने के वजह से उन्हें अपने मां बाप से खूब खरी-खोटी सुनने को मिलती थी, और इनकी मां बाप घर से निकल जाने को कहते थे।