2 साल से कैंसर से जूझ रहे अभिनेता ऋषि कपूर का हाल ही में निधन हो गया 67 साल की उम्र में। ऋषि कपूर के परिवार समेत उनके फैंस भी काफी मा...
2 साल से कैंसर से जूझ रहे अभिनेता ऋषि कपूर का हाल ही में निधन हो गया 67 साल की उम्र में। ऋषि कपूर के परिवार समेत उनके फैंस भी काफी मायूस से इस खबर से। अभी हाल ही में 92 वर्षीय कपूर फैमिली के डॉक्टर ने अपना बयान जारी किया है।
कपूर खानदान की 4 पीढ़ियों का उपचार करने वाले चिकित्सक कपूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कपूर खानदान में तीन पीढ़ियों की मौत देख ली है। और वह 92 वर्ष की आयु में यह देखने के लिए जिंदा ही क्यों है? आज से 5 वर्ष पहले ऋषि कपूर जब लीवर की रिपोर्ट लेकर आए थे उनके पास तो बहुत डरे हुए थे।
ओपी कपूर के पास जब ऋषि कपूर पहुंचे रिपोर्ट लेकर तो वह कहने लगे कि डॉक्टर केह रहा है लिवर समाप्त हो गया है। ऐसे में ऑपी कपूर ने एक बेहतरीन लिवर टेस्टिंग करवाया जहा एडवांस टेक्नलॉजी था, इससे ऋषि कपूर के रिपोर्ट में कुछ ग़लत नहीं आया तो ऋषि कपूर काफी खुश हुए और आॅपी कपूर को गले लगा लिए थे।
कपूर खानदान की डॉक्टर ने ऋषि कपूर के याद में यह सब बातें शेयर की है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपना दुख जताया है।