बोलीवुड के जानेमाने अभिनेता है सैफ अली खान, आज सैफ किसी पहचान के मोहताज नहीं है। सैफ के पास फिल्मे आती रहती है आज मगर कभी ऐसा भी वक़्त था ...
बोलीवुड के जानेमाने अभिनेता है सैफ अली खान, आज सैफ किसी पहचान के मोहताज नहीं है। सैफ के पास फिल्मे आती रहती है आज मगर कभी ऐसा भी वक़्त था जब सैफ अली खान फिल्म से रिजेक्ट कर दिए गए थे जिसका उन्हे आज भी दुख होता है।
दरअसल सैफ अली खान ने खुद बताया था कि उनका डेब्यू काजोल के साथ होना था, मगर ऐसा हो नहीं पाया फिल्म में उन्हे जगह मिली और फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी, लेकिन आखरी वक़्त में उन्हे फिल्म से निकाल फेंका गया।
सैफ अली खान काजोल के साथ फिल्म बेखुदी में नजर आने वाले थे, पर फिल्म के डायरेक्टर राहुल रवैल ने उन्हे निकाल दिया था।