बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन आज 38 साल की हो चुकी है, 13 मई 1981 को सनी लियोन का जन्म हुआ था। सनी लियोन ने बॉलीवुड तक का रास्ता कैसे पक...
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन आज 38 साल की हो चुकी है, 13 मई 1981 को सनी लियोन का जन्म हुआ था। सनी लियोन ने बॉलीवुड तक का रास्ता कैसे पकड़ा आप सबको पता ही होगा, मगर इन्होंने एडल्ट फिल्म का रास्ता केसे पकड़ा ये नहीं जानते होंगे आप, बता दे जर्मन बेकरी में काम किया करते थे सनी, और वही से इनका सफर शुरू हुआ था।
सनी लियोन का बचपन से ही पैसे कमाने का शौक था, इस वजह से उन्होंने एक बेकरी में काम करना शुरू कर दिया था, अन दिनों सनी लियोन की एक फ्रेंड थी जो डांसर थी, सनी की फ्रेंड ने ही उनका मुलाक़ात साल 2003 में पॉपुलर एडल्ट मैगज़ीन पेंटहाउस के फोटोग्राफर से कराया।
इस मुलाकात के बाद सनी लियोनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, और इन्होंने इसी फील्ड में अपना करियर बनाने का सोचा।