दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला शो रामायण इन दिनों काफी चर्चा में है, और इसमें राम के किरदार में नजर आने वाले अरुण गोविल भी सुर्खियों में...
दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला शो रामायण इन दिनों काफी चर्चा में है, और इसमें राम के किरदार में नजर आने वाले अरुण गोविल भी सुर्खियों में बने हुए हैं। औरंगाबाद इस सीरियल में जितने शांत स्वभाव के नजर आते हैं असली जिंदगी में भी ऐसे ही है, और इसी पर एक दिन उनकी रियल लाइफ की वाइफ भड़क गई थी।
एक शो के दौरान उनकी पत्नी श्रीलेखा गोविल ने इसका जिक्र किया था और उन्होंने यह भी कहा था कि अरुण गोविल ने कैसे उन्हें खामोशी से सब कुछ समझा दिया था।
दरअसल अरुण गोविल की पत्नी ने एक दिन उनसे एक सवाल पूछ लिया था कि क्या आप मुझसे जबरदस्ती शादी किए? तो ऐसे में अरुण गोविल कुछ नहीं बोल रहे थे।
दूसरे ही दिन अरुण गोविल ने अपने पत्नी को एक कार्ड दिया था, जिसमे एक वॉटरफॉल बना हुआ था और इस कार्ड में लिखा हुआ था कि "तुम मेरी खामोशी को नहीं समझ सकती तो मुझे कैसे समझोगे"। इसी दिन के बाद से उनकी पत्नी उनके भावनाओं को समझ गई।