बॉलीवुड इंडस्ट्री की एवर ग्रीन अभिनेत्री रेखा कई अभिनेताओं के साथ फिल्मों में नजर आ चुकी है। लेकिन वह आमिर खान के साथ नजर नहीं आई है फ...
बॉलीवुड इंडस्ट्री की एवर ग्रीन अभिनेत्री रेखा कई अभिनेताओं के साथ फिल्मों में नजर आ चुकी है। लेकिन वह आमिर खान के साथ नजर नहीं आई है फिल्मों में इस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर अक्सर होती रहती है।
अभिनेता आमिर खान और रेखा लंबे वक्त से बॉलीवुड में जुड़े हुए हैं लेकिन दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया है। आमिर खान ने रेखा के साथ फिल्म करने से इंकार कर दिया था, आइए जानते हैं आखिर क्यों।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आमिर खान को रेखा के साथ फिल्मों में काम करना पसंद नहीं है, आमिर खान फिल्म सेट पर रेखा की बर्ताव से खुश नहीं थे बचपन से, 80 के दशक में रेखा की डिमांड खूब ज्यादा थी, आमिर के पिता ने फिल्म लॉकेट में रेखा को साइन किया था, यही वजह थी उन्हें रेखा का बर्ताव इतना बेकार लगा कि उनके साथ फिल्में नहीं करने का निर्णय कर लिया।