कपूर खानदान के एक बेहतरीन अभिनेता हुआ करते थे शशि कपूर, बॉलीवुड इंडस्ट्री में शशि कपूर ने अपना फिल्मी कैरियर 1945 में शुरू किया था। इसक...
कपूर खानदान के एक बेहतरीन अभिनेता हुआ करते थे शशि कपूर, बॉलीवुड इंडस्ट्री में शशि कपूर ने अपना फिल्मी कैरियर 1945 में शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने लगभग 150 फिल्मों में काम किया जिससे लोगों का दिल जीता उन्होंने।
गुजरे जमाने के दिग्गज अभिनेता थे शशि कपूर, शशि कपूर अपना अधिकतर समय फिल्मों की शूटिंग में ही गुजार देते थे उनकी ऐसी व्यस्तता को देखते हुए उनके भाई ने उन्हें टैक्सी बुलाना शुरू कर दिया था।
इस बात का खुलासा ऋषि कपूर ने किया था एक शो पर, ऋषि कपूर के साथ उस वक्त अमिताभ भी होते है, अमिताभ कहते हैं - उस समय अभिनेता के पास दो-तीन फिल्में हुआ करते थे, लेकिन शशि कपूर के पास 25 फिल्में होती थी। शशि कपूर 2-3 घंटे बाद बाद शूट देने जाते थे, और इसी वजह से राज कपूर उन्हें टैक्सी बुलाते थे।