दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी एक ऐसी अभिनेत्री थी जो अपनी खूबसूरती और अपनी एक्टिंग के वजह से लोगों में बेहद पसंद की जाती थी। अभिनेत्री श्रीदेव...
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी एक ऐसी अभिनेत्री थी जो अपनी खूबसूरती और अपनी एक्टिंग के वजह से लोगों में बेहद पसंद की जाती थी। अभिनेत्री श्रीदेवी ने करीब 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। आज हम आपको श्रीदेवी की एक किस्सा बताएंगे जिसको शायद आप नहीं जानते होंगे।
बात साल 1993 की है जब श्रीदेवी की फिल्म गुमराह आई थी। इस फिल्म में श्रीदेवी की मां का किरदार रीमा लागू ने निभाया था जो उनसे केवल 5 साल बड़ी है। श्रीदेवी को ये गवारा नहीं था कि उनसे ज्यादा फुटेज उनके कोस्टार को मिले इसके वजह से वह कई बार अपने को-स्टार के सिम कट चुके है।

श्रीदेवी को ऐसा लगा कि रीमा लागू उनसे बेहतर परफॉर्मेंस दे रही है फिल्म में और इस वजह से उन्होंने रीमा लागू के सीन काट दिए फिल्म से, बता दे श्रीदेवी उस वक्त की बड़ी अभिनेत्री थी इस वजह से फिल्म मेकर को भी यह बात मानना पड़ा।
