सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया से पत्ता काट लिया है। सोशल मीडिया पर इन दिनों करण जौहर आलिया भट्...

सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया से पत्ता काट लिया है। सोशल मीडिया पर इन दिनों करण जौहर आलिया भट्ट और सलमान खान का ट्रोल हो रहे हैं, लोग इनको सुशांत सिंह के मौत का जिम्मेदार मान रहे हैं। नेपोटिज्म पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं ऐसे में हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर छोड़ दिया।

सोनाक्षी के बाद और भी कई बॉलीवुड सितारों ने ट्विटर छोड़ दिया है, शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी के बाद अब हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम, सलमान के जीजा आयुष शर्मा, और नोटबुक के एक्टर ज़ाहिर इक़बाल ने भी ट्विटर छोड़ दिया, जिन्हें सलमान ने ही लॉन्च किया था।
साकिब सलीम ने ट्विटर छोड़ते वक्त कहा जब हमने ट्विटर ज्वाइन किया था तब ट्विटर काफी अच्छा था, लेकिन अब पूरे ट्विटर पर नफरत ही देखने को मिलता है।
आयुष शर्मा ने कहा कि 280 चारैक्टर एक इंसान को डिस्क्राइब नहीं कर सकता लेकिन 280 चारेक्टर फेक न्यूज फैलाने के लिए काफी है।
यहां देखे किन कीन सेलेब्रिटी ने अब सोशल मीडिया को यूज करना बंद कर दिया है, देखे इनके लास्ट पोस्ट।