बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। इसी बीच बुधवार को #अर्जुन...
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। इसी बीच बुधवार को #अर्जुन कपूर और #हाफ गर्लफ्रेंड ट्रेंड चल रहा है। दरअसल, लेखक चेतन भगत कि 2015 साल का एक पुराना ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने बताया, डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।

लेकिन इसके बाद देखा गया है कि अर्जुन कपूर ने इस फिल्म में लीड रोल किया था। अब इस ट्वीट को लेकर यूजेस अर्जुन कपूर को ट्रोल करके उनके ऊपर मीम्स बनाए जा रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि नेपोटिज्म के कारण अर्जुन कपूर को फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड में लीड रोल मिला है।
So happy to share @itsSSR will play lead in @mohit11481 directed Half Girlfriend. Shooting begins 1Q16. https://t.co/dUHSVZ2FQ5— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) November 7, 2015
हालांकि सुशांत सिंह राजपूत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनको किसी दूसरे फिल्म का ऑफर मिल गया था और वक्त भी कम था तो एक साथ दो फिल्मों में लीड रोल नहीं कर सकते थे और इसीलिए उनको 'हाफ गर्लफ्रेंड' से बाहर होना पड़ा।
