बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बासु ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट शेयर किया है और इस पोस्ट में उन्होंने खुशी जाहिर की है कि भारत म...
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बासु ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट शेयर किया है और इस पोस्ट में उन्होंने खुशी जाहिर की है कि भारत में आखिर फेयर एंड लवली क्रीम से अफेयर शब्द को हटाया जाएगा।
भारत में रंग को लेकर भेदभाव उतना ही है जितना अमेरिका में है ब्लैक और वाइट के बीच। बिपाशा बसु ने अपने जिंदगी की कई खुलासे किए हैं और बताया कि उनको बचपन में अपने रंग के वजह से काफी ताने सुनने को मिले।

बिपाशा बसु ने बताया कि जब मैं बड़ी हो रही थी तो मैंने अक्सर सुना कि बोनी सोनी से ज्यादा काली है। वो थोड़ी सांवली है। जबकि मेरी मां भी डस्की ब्यूटी थी और मैं काफी हद तक उनकी तरह ही लगती थी। बिपाशा बसु ने कहा कि लोग उनकी काम से ज्यादा उनके रंग को लेकर चर्चा करते थे।
बिपाशा बसु ने कहा कि मुझे यह पता ही नहीं था कि मेरे रिश्तेदार इस बारे में चर्चा करते हैं। मैंने मॉडलिंग 15 -16 साल की उम्र में शुरू की थी तब कोलकाता की हर न्यूज़पेपर पर यह आएगी एक सांवली लड़की विनर बनी।