बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में म्यूजिक माफिया को लेकर अपना आवाज उठाया है, और उन्होंने टी सीरीज को आड़े हाथ लेकर भूषण कुमार पर आरोप ...
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में म्यूजिक माफिया को लेकर अपना आवाज उठाया है, और उन्होंने टी सीरीज को आड़े हाथ लेकर भूषण कुमार पर आरोप लगाया था। जिसके बाद भूषण कुमार के पत्नी ने भी सोनू निगम को जवाब दिया था एक वीडियो शेयर करके।
सोनू निगम और भूषण कुमार के विवाद के बाद अब बॉलीवुड दो हिस्सों में बैठ कर चुका है, कोई सोनू निगम का साथ दे रहा है तो कोई भूषण कुमार का। हाल ही में अदनान सामी ने भी सोनू निगम का साथ दिया है।

लिरिक्स राइटर समीर ने सोनू निगम का साथ देते हुए कहा कि पुराने गानों को रीमिक्स बनाया जा रहा है और हम जैसे कलाकारों को अनदेखा कर रहे हैं हमें अगर मौका नहीं मिलेगा तो हम कैसे काम करेंगे।

सोनू निगम का साथ देते हुए सलीम मर्चेंट ने कहा यह बिल्कुल सच है, और मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है इसलिए मैं स्वीकार करता हूं इसे।

वहीं मनोज मुंतशिर का कहना है कि स्ट्रगल जगह होती है लेकिन आपको अपने आप को उसी हिसाब से डालना होगा और सक्सेस धीरे-धीरे मिलेगा ऐसे ही मैंने भी स्ट्रगल किया था।