दुनिया भर में 21 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा इस बीच आइये हम जानते हैं कुछ ऐसे बॉलीवुड फादर्स के बारे में जो अकेले ही अपने बच्चों की परव...
दुनिया भर में 21 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा इस बीच आइये हम जानते हैं कुछ ऐसे बॉलीवुड फादर्स के बारे में जो अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं, जिन बॉलीवुड फादर्स की हम बात करने जा रहे हैं वह या तो सरोगेसी के जरिए पिता बने हैं या फिर अडॉप्ट करके या फिर उनकी जीवन साथी अब इस दुनिया में नहीं है।

करण जौहर
इस सूची में पहले स्थान पर बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर करण जोहर हैं। करण जौहर के दो बच्चे हैं जो उन्हें सरोगेसी के जरिए हुए हैं, करण उनकी देखभाल अकेले करते हैं वह काम से फुर्सत मिलने पर उनके साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं।

राहुल बोस
एक्टर राहुल बोस ने अपनी शादी से पहले ही 6 बच्चों को गोद लिए है, वह इन छह बच्चों का पूरा ख्याल रखते हैं उनकी शिक्षा और भरण पोषण का वह जिम्मेदारी से निर्वहन करते हैं यह बच्चे अंडमान निकोबार के हैं।

तुषार कपूर
मशहूर अभिनेता जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर एक बच्चे के सिंगल फादर है। उनके बेटे का नाम लक्ष्य है वे उसकी फोटो सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करते रहते हैं।

राहुल देव
बॉलीवुड के अंदर वीरेन का दमदार रोल प्ले करने वाले राहुल देव एक बेटे के पिता है उनके बेटे का नाम सिद्धार्थ है, उनकी पत्नी का कैंसर से निधन हो जाने के बाद मैं उसकी अकेले परवरिश कर रहे हैं।