जून महीने के तीसरे रविवार को हर साल योगा फादर्स डे मनाया जाता है। फादर्स डे को अधिकारिक तौर पर 1910 में मनाया गया था। आइए जानते हैं बॉलीवु...
जून महीने के तीसरे रविवार को हर साल योगा फादर्स डे मनाया जाता है। फादर्स डे को अधिकारिक तौर पर 1910 में मनाया गया था। आइए जानते हैं बॉलीवुड के इन सितारों के बारे में जिन्होंने अपने पिता से काफी कुछ सीखा।

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार लेट नाइट पार्टी को अवॉइड करते हैं, और वह हमेशा 4 बजे जग जाते हैं। इसे हर रोज करते हैं, ये सीख उनको उनके पिता से मिली थी।

90 के दशक में एक वक्त ऐसा आया था जब सलमान खान ने अपने कैरियर में ध्यान नहीं दिया था और उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो गई थी। तो उनके पिता ने कहा था कि तुम्हें अपने कैरियर को बचाना होगा नहीं तो खुद इसके बरबादी के जिम्मेदार तुम हो सकते हो। पिता की इस बात को सलमान ने माना था।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को हॉकी खेलना आता है, और उन्होंने अपने पिता से यह सीखा।

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन बचपन में नाटक में जाया करते थे लेकिन एक बार वह काफी बीमार पड़ गए थे और इसके लिए वह नाटक नहीं जा पाए जिस वजह से वह परेशान हो गए थे। तब उनके पिता ने उनको हिम्मत दी थी और कहा था मन का हो तो ठीक है और अगर मन का ना हो तो और भी अच्छा।

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने एक बार अपने इंटरव्यू में यह बताया कि उनके माता-पिता ने कभी उन्हें स्टार किड की तरह नहीं पाला है। एक आम बच्चे की तरह उन्हें पाला है, और हर वक्त अनुशासन में रहना सिखाया है।