इंदौर की रहने वाली प्रीति निर्मल का हाल ही में निधन हुआ है, इन्होने सगाई के दो दिन बाद खुदकुशी कर ली थी। खुदकुशी करने से पहले इन्होंने एक ...
इंदौर की रहने वाली प्रीति निर्मल का हाल ही में निधन हुआ है, इन्होने सगाई के दो दिन बाद खुदकुशी कर ली थी। खुदकुशी करने से पहले इन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। सुसाइड नोट है बस इतना लिखा था कि "लाइफ बहुत गंदी होती है, किसी पर भरोसा मत करो"।

इंदौर विजय नगर में रहने वाले पवन के साथ इनका 2 दिन पहले सगाई हुआ था और शादी 26 तारीख होने वाली थी। केबल 17 दिन बाद प्रीति की डोली उठने वाली थी मगर इन की अर्थि उट गई इससे परिवार वालों को बेहद बड़ा सदमा लगा है।

आपको बता दें प्रीति बहुत बड़ी शोरूम में बतौर एचआर हेड काम किया करती थी। किस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, मगर कहां जा रहा है शादी में हुई देरी की वजह से वह काफी परेशान थी।

लड़के के परिवार वाले जल्द शादी से राज़ी नहीं हो रहे थे, इसे लेकर लड़के के मां से प्रीति की झगड़ा भी हुआ था।