बॉलीवुड में एक जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रही करिश्मा कपूर का नाम बॉलीवुड से शादी के बाद गायब हो गया उनकी शादी बिजनेसमैन संजय कपूर से हुई थी,...
बॉलीवुड में एक जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रही करिश्मा कपूर का नाम बॉलीवुड से शादी के बाद गायब हो गया उनकी शादी बिजनेसमैन संजय कपूर से हुई थी, शादी के बाद से ही करिश्मा ने फिर फिल्मों मैं काम करना बंद कर दिया था हालांकि करिश्मा अब अपने पति से तलाक ले चुकी हैं।

करिश्मा कपूर की शादी संजय कपूर से साल 2003 में हुई थी लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही संजय कपूर से उनकी खटपट होना शुरू हुई करिश्मा कपूर ने बताया कि संजय छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाया करते थे उनसे मारपीट करते थे। हाल ही में एक बार का किस्सा उन्होंने बताया कि हनीमून पर संजय ने उन्हें उनके दोस्तों के साथ सोने के लिए मजबूर किया था।

इसके अलावा करिश्मा ने बताया कि संजय उनसे मारपीट किया करते थे जिनके चोट के निशान वह मेकअप से छुपाया करती थी। साल 2016 में संजय और करिश्मा का तलाक हो गया जिसके बाद करिश्मा दिल्ली से मुंबई आ गई संजय ने तलाक के बाद करिश्मा को 10 करोड़ और बंगला दिया था।

एक जमाने में करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में काफी हिट फिल्में दी जिनमें राजा बाबू बीवी नंबर 1 हीरो नंबर 1 साजन चले ससुराल कुली जैसी अनेक हिट फिल्में करिश्मा ने करी थी करिश्मा कपूर और गोविंदा की जोड़ी एक जमाने में बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ी हुआ करती थी।