करण जौहर की वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज से अपने टैलेंट का जलवा दिखाने वाले एक्टर्स कियारा आडवाणी इन दिनों किसी पहचान की मोहताज नहीं है। कियारा ...
करण जौहर की वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज से अपने टैलेंट का जलवा दिखाने वाले एक्टर्स कियारा आडवाणी इन दिनों किसी पहचान की मोहताज नहीं है। कियारा अपनी मस्टरबेशन सीन के चलते सुर्खियों में आई थी।
कियारा का जन्म 31 जुलाई 1992 को हुआ है। उनका असली नाम आलिया आडवाणी है। कियारा के पिता हिन्दू है और उनकी मां पंजाबी है।

उन्होंने मुंबई के जय हिन्द कॉलेज से पढ़ाई की है,और उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम मिशाल है।

कियारा ने अक्षय कुमार के प्रोडक्शन में बनी फिल्म फगली से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था।

उन्होंने सर्किया तब बटोरी जब वो एमएस धोनी फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थी।

साल 2018 में उन्होंने महेश बाबू के साथ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। कियारा सबके नज़रों में आई जब वो करण जोहर के फिल्म Lust Stories में नजर आई थी।