बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन के शादी को 21 साल हो चुके है। अभिनेता आर माधवन अपनी फिल्म 'थ्री ईडियट्स' & 'तनु वेड्स मनु' जै...
बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन के शादी को 21 साल हो चुके है। अभिनेता आर माधवन अपनी फिल्म 'थ्री ईडियट्स' & 'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 6 जून साल 1999 में शादी किया था।

आपको बता दें सरिता ने जब पहली बार माधवन को देखा तो उनके स्टाइल और बोलने की शैली पर फिदा हो गई थीं। बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन और उनकी पत्नी सरिता ने डेटिंग के 8 साल बाद शादी किया था। अभिनेता माधवन की पत्नी शादी से पहले एयर होस्टेस हुआ करती थी लेकिन बाद में उन्होंने डिजाइनर के रूप में काम करना शुरू कर दिया।

साल 2005 में माधवन को एक बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने वेदांत रखा। माधवन उस वक्त चेन्नई में रहते थे लेकिन बाद में वह मुंबई में पत्नी के साथ शिफ्ट हो गए और कांदिवली में रहने लगे।
