बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं, मिका सिंह का जन्म 10 जून 1977 को हुआ था। मीका सिंह अपना बर्थडे हर स...
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं, मिका सिंह का जन्म 10 जून 1977 को हुआ था। मीका सिंह अपना बर्थडे हर साल सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन एकबार उनके बर्थडे पार्टी में हो गया था बवाल।

ये वक़्त साल 2006 का था जब मीका ने अपने बर्थडे पार्टी दी और उसमे कई सेलेब्रिटी को इन्वाइट किया जिनमें राखी सावंत भी थी, मीका ने केक काटने के बाद ही अचानक राखी को किस कर दिया था, इस वजह से राखी गुस्से में लाल हो गई थी।

इसके बाद राखी सावंत मिका सिंह पर जबरदस्ती किस करने का आरोप लगा दिया था। दूसरी ओर मीका ने भी राखी पर आरोप लगा दिया था जबरदस्ती का।

हालांकि मीका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने सबको बुलाया पार्टी में मगर राखी को नहीं बुलाया था। राखी सावंत म्यूजिक डायरेक्टर आशुतोष शेरवुड के साथ आ गई थी। मीका ने कहा कि केक काटने के बाद उनके स्किन पर ना लगाएं लेकिन राखी ने उन्हें केक लगा दिया था इसी वजह से उन्होंने गुस्से में सबके सामने राखी को किस कर दिया था।