बॉलीवुड में रिश्तो का टूटना और रिश्तो का जोड़ना लगा रहता है, आज हम ऐसे ही कुछ रिश्तो के बारे में बात करेंगे जो कुछ साल चलने के बाद टूट गए ...
बॉलीवुड में रिश्तो का टूटना और रिश्तो का जोड़ना लगा रहता है, आज हम ऐसे ही कुछ रिश्तो के बारे में बात करेंगे जो कुछ साल चलने के बाद टूट गए थे लेकिन पतियों को यह रिश्ता काफी महंगा पड़ा क्योंकि इसके बाद पत्नियों को इन्होंने काफी बड़ी रकम चुकाई थी।

सैफ अली खान और अमृता सिंह की जोड़ी काफी अच्छी लगी थी सबको, लेकिन इन दोनों का रिश्ता काफी दिन तक नहीं चला शादी के 13 साल बाद इन दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया। तलाक के बाद 5 करोड रुपए की एलुमनी तय की गई थी जिसमें 2.5 के रुपए को दे चुके हैं। वही बात करें अगर मलाइका अरोड़ा की तो अरबाज खान ने मलायका को 15 करोड़ दिए थे।

शादी के 11 साल बाद करिश्मा और उनके पति अलग हुए थे, जिसमें उनके पति ने 14 करोड़ का एग्रीमेंट साइन किया था, इसके तहत संजय हर महीने करिश्मा को 10 लाख का बुगतान करते है।

रितिक रोशन और सुजैन खान का भी तलाक हो चुका है, खबरों की मानें तो सुजैन खान ने रितिक रोशन से 400 करोड़ लिए थे।

फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने अपनी पत्नी पायल खन्ना से तलाक लेने के लिए 50 करोड़ अदा किए थे।

संजय दत्त की दूसरी पत्नी रिया पिल्लई और संजय साल 1998 में दोनों ने शादी किए थे और साल 2005 में दोनों का तलाक हो गया, रिपोर्ट की मानें तो संजय दत्त में 4 करोड रुपए दिए थे।

आमिर खान ने अपने पहले पत्नी से तलाक साल 2002 में ले लिया था। रिपोर्ट की मानें तो आमिर खान ने तलाक के बदले भारी-भरकम रकम चुकाया था।

फरहान अख्तर ने अपनी पत्नी से 16 साल के बाद तलाक ले लिया अपनी पत्नी अधुना को फरहान ने सिर्फ तलाक के लिए एलुमनी ही नहीं बल्कि करोड़ों का बंगला जो मुंबई के सबसे महंगे इलाकों में था वह भी दे दिया।