बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को राज बब्बर ने उनके जन्मदिन पर एक फोटो शेयर करते हुए विश किया था। राज कपूर ने जो फोटो शेयर किया ...
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को राज बब्बर ने उनके जन्मदिन पर एक फोटो शेयर करते हुए विश किया था। राज कपूर ने जो फोटो शेयर किया था वह काफी पुराना है आपको बता दें राज बब्बर और मिथुन चक्रवर्ती काफी अच्छे दोस्त हैं।

साल 1982 में मिथुन चक्रवर्ती ने डिस्को डांसर में जिमी का किरदार निभाया था और यह फिल्म सुपरहिट रही, मिथुन चक्रवर्ती ने नए जमाने को काफी प्रेरित किया है।

मिथुन की पॉपुलर फिल्मों में 'सुरक्षा', 'साहस', 'वारदात', 'वांटेड', 'बॉक्सर', 'प्यार झुकता नहीं', 'डांस डांस', 'प्रेम प्रतिज्ञा', 'मुजरिम' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए भी याद किया जाता है।

मिथुन चक्रवर्ती को अब तक 4 नेशनल अवार्ड मिल चुके हैं, और वह मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट है।