बॉलीवुड की फिल्मों में सबसे ज्यादा मां के किरदार में नजर आने वाली अभिनेत्री रीमा लागू आज हमारे बीच नहीं है, और आज 21 जून को उनका जन्म तिथि...
बॉलीवुड की फिल्मों में सबसे ज्यादा मां के किरदार में नजर आने वाली अभिनेत्री रीमा लागू आज हमारे बीच नहीं है, और आज 21 जून को उनका जन्म तिथि है। आइए जानते हैं निधन से पहले इनकी आखिरी इच्छा क्या थी।
अभिनेत्री रीमा लागू अपने अंतिम दिनों में उत्तराखंड गई थी। रीमा लागू कौसानी आए हुए थे और वह इस जगह की काफी तारीफ किए थे। उन्होंने इस दौरान किराए का मकान लेकर कुछ और दिनों तक रुकने का प्लान बनाया।

रीमा लागू कौसानी में पर्यटक स्थल में भ्रमण किया था। कौसानी के एक फैक्ट्री मालिक ने बताया कि रीमा लागू से उनकी काफी बात हुई थी और उन्होंने यह इच्छा जाहिर किया था कि वह दोबारा कौसानी आकर किराए का मकान लेकर कुछ दिन रहेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया इससे पहले ही उनका निधन हो गया था।
