दिवंगत अभिनेत्री रीमा लागू का आज जन्म तिथि है, उनका जन्म 21 जून 1958 को हुआ था इन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में अपने किरदार से लोगों का दिल जी...
दिवंगत अभिनेत्री रीमा लागू का आज जन्म तिथि है, उनका जन्म 21 जून 1958 को हुआ था इन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में अपने किरदार से लोगों का दिल जीता है। आपको बता दें रीमा लागू ने सलमान खान, शाहरुख खान और अजय देवगन जैसे अभिनेताओं के मां का किरदार निभाया है सिनेमा पर।

साल 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान खान की मां का किरदार निभाया था रीमा लागू ने जो अपने बेटे की प्यार को समझते हैं और उसे हर तरह की मदद करते हैं। अपने किसी किरदार के लिए उनको अवार्ड भी मिला था। खास बात यह है कि जब उन्होंने यह फिल्म किया था तब रीमा लागू 31 साल के थे और सलमान खान 24 साल के।

साल 1990 में आई फिल्म आशिकी में राहुल रॉय की मां का किरदार निभाया था रीमा लागू ने और यह फिल्म भी काफी पसंद आई थी लोगों को।

साल 1994 में आई फिल्म हम आपके हैं कौन आज भी टीवी पर देखना पसंद करते हैं लोग, इस फिल्म में रीमा लागू ने माधुरी दीक्षित के मां का किरदार निभाया।

संजय दत्त की फिल्म वास्तव में रीमा लागू ने उनके मां का किरदार निभाया था और आज भी इस फिल्म को देखकर लोग रीमा लागू को याद करते हैं।

साल 2003 में आई फिल्म कल हो ना हो मैं शाहरुख खान के मां का किरदार निभाया था अभिनेत्री रीमा लागू ने और इस फिल्म में उनका किरदार काफी पसंद किया गया था।