टीवी पर आने वाली लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल भाबी जी घर पर है में नजर आने वाले स्टार्स अब उनकी किरदारों में इतने फेमस हुए की उन्हीं नाम से जा...
टीवी पर आने वाली लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल भाबी जी घर पर है में नजर आने वाले स्टार्स अब उनकी किरदारों में इतने फेमस हुए की उन्हीं नाम से जानने लगे है। जैसे कि विभूति जी, सक्सेना जी, टीका और मलखान या फिर गुलफाम कली। अगर इस शो की बात कर रहे हैं तो इसमें नजर आने वाले पेलू रिक्शावाला की बात कैसे भूल सकते है।
पेलु रिक्शावाला ऐसो में एक ऐसा किरदार है जो मुंह से कुछ भी नहीं बोलता है, और कुछ भी पूछो तो जवाब उसके पर्ची में रहता है पहले से ही। क्या कभी आपने सोचा इस किरदार को कितने फीस मिलते होंगे? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं आज इस किरदार को निभाने के लिए कितने रुपए चार्ज करते हैं यह अभिनेता।
इस किरदार को अक्षय पाटिल निभाते है, बिना कुछ बोले अक्षय पाटिल का यह किरदार काफी फेमस हो गया। इंटरनेट पर उपलब्ध रिपोर्ट की मानें तो 1 एपिसोड के लिए इनको 15 से 20 हजार रुपए मिलते हैं।