बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद इंडस्ट्री के कई लोग सदमे में है। लौकी के सोचने में मजबूर हो गए कि सुशांत सिंह राजपू...
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद इंडस्ट्री के कई लोग सदमे में है। लौकी के सोचने में मजबूर हो गए कि सुशांत सिंह राजपूत ने आखिर ऐसा क्यों किया आखिर ऐसा क्या डिप्रेशन था उनका जो इन्होंने इतना बड़ा कदम उठा लिया। इसी बीच टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री और कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती ने इस पर बात की है।

सुमोना चक्रवर्ती ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो दिखता है एक्टर के लाइफ में असल जिंदगी में कई बार ऐसा नहीं होता है और उन पर कई तरह के दबाव होते है। सुमोना चक्रवर्ती ने अपने टि्वटर हैंडल से लिखा छवि सब कुछ है और सब कुछ छवी है।
“Image is everything. Everything is image”. - That’s a dialogue from the film Rockstar.— Sumona Chakravarti (@sumona24) June 15, 2020
The bitter reality with which actors have to live with. Social media is not a proof of the person that we are.
The no of followers, the posts , etc do not define us. The constant pressure to
इसी के साथ एक्ट्रेस को जीना पड़ता है सोशल मीडिया पोस्ट फोटो हमारी जिंदगी को नहीं बताते हैं। हम पर अच्छा महसूस अच्छा दिखावा करने का प्रेशर रहता है कभी कबार।
अगर आप कुछ भी बोलने की हिम्मत करते हो तो आपको ट्रॉल कर दिया जाएगा। चारों तरफ जो नफरत भरी हुई है इस वजह से। फिर भी हमें इन सब के बीच मुस्कुराना और खुश दिखना पड़ता है।