बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में भारी बारिश के बीच हुआ। पिता ने आंखों में आंसू ...
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में भारी बारिश के बीच हुआ। पिता ने आंखों में आंसू लेते हुए मुखाग्नि दी। इस दौरान बॉलीवुड कुछ गिने चुने हस्तियां मौजूद थे, जिनमें श्रद्धा कपूर, कृति सेनन, एकता कपूर, विवेक ओबेरॉय, रणदीप हुडा और राजकुमार राव जैसे और कुछ कलाकार थे।

खबरों की माने तो परिवार वाले सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां पटना लेकर जाएंगे और गंगा में बहाएंगे। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वाले उनकी अंतिम संस्कार बिहार ले जाकर करना चाहते थे लेकिन इसकी इजाजत नहीं मिली थी।

अभी सुशांत सिंह के परिवार मुंबई में ही है और अब बाकी सारी रस्में बिहार जाकर ही करेंगे। सुशांत के अंतिम संस्कार से ठीक पहले एक पंचक पूजा की गई थी पंडित के कहने पर।
