टीवी इंडस्ट्री की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर भले ही सिंगल हो मगर उनके शो से कई स्टार्स रील लाइफ से रियल लाइफ पार्टनर बने है, आइए जानते है ...
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर भले ही सिंगल हो मगर उनके शो से कई स्टार्स रील लाइफ से रियल लाइफ पार्टनर बने है, आइए जानते है इनके नाम।
बात करे दिव्यांका त्रिपाठी की तो इनको भी अपने को स्टार से प्यार हुआ था, दिव्यांका ये है मोहब्बतें में लीड रोल में थी तो उनके पति विवेक दहिया एक पुलिस वाले के किरदार में थे।
दूसरे नंबर पर है हितेन तेजवानी और उनकी पत्नी गौरी प्रधान, 2001 में दोनों की मुलाकात सबसे पहले सीरियल "कुटुंब" के सेट पर हुई थी।
गौतमी और राम कपूर की मुलाकात सबसे पहले सीरियल 'घर एक मंदिर' के सेट पर हुई थी। गौतमी ने शो में राम कपूर के भावी का किरदार निभाया था दोनों की शादी 2003 में हुई है।

रित्विक धनजानी और आशा नेगी लोगो की फेवरेट जोड़ी है, दोनों की मुलाकात पवित्र रिश्ता से हुई है।
सीरियल कहानी घर-घर के सेट पर मिले श्वेता कवतरा और मानव गोहिल। दोनों की शादी साल 2004 में हुई थी।