हर देश में फौजी होती है और देश को ताकतवर बनाने में इनका भी बहुत हाथ होता है। किसी भी देश को ताकतवर बनाने के लिए उसका स्पेशल फोर्सेस का हाथ...
हर देश में फौजी होती है और देश को ताकतवर बनाने में इनका भी बहुत हाथ होता है। किसी भी देश को ताकतवर बनाने के लिए उसका स्पेशल फोर्सेस का हाथ होता है। आतंकवादी गतिविधियां हो या फिर कुछ तो यह स्पेशल फोर्स सामने आती है और उनका सफाया करती है। आइए जानते हैं भारत के ऐसे ही कुछ स्पेशल फोर्स के बारे में।
सबसे पहला नाम लेंगे MARCOS का जी हां यह सबसे आधुनिक माने जाते हैं। इस स्पेशल फोर्स में शामिल होना इतना आसान नहीं है इसके लिए कड़े इम्तिहान से होकर गुजरना पड़ता है।

इसके बाद नाम लेना चाहेंगे पैरा कमांडो का, इसमें शामिल होने के लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से बिल्कुल फिट होना होगा। इन कमांडो की ट्रेनिंग 65 किलो वजन और लंबे दौड़ के साथ होती है।

इसके बाद गरुड़ कमांडो जो भारतीय वायुसेना की एक स्पेशल फोर्स है। इसमें आधुनिक और प्रशिक्षित कमांडो फोर्स है।

इसके बाद घातक फोर्स आती है इसके नाम से ही पता चल जाता है कि यह कितने जांबाज है, इन्हें दुश्मन के आमने सामने होकर लड़ाई करना पड़ता है।

कोबरा कमांडो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक स्पेशल फोर्स है। और यह भारत की बेहतरीन फोर्सेस में से एक है।