बॉलीवुड फिल्मों में ज्यादातर विलेन के रूप में नजर आने वाले सोनू सूद इन दिनों गरीबों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। उन्होंने अब तक कई लोगो...
बॉलीवुड फिल्मों में ज्यादातर विलेन के रूप में नजर आने वाले सोनू सूद इन दिनों गरीबों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। उन्होंने अब तक कई लोगों को अपने घर तक पहुंचाया है। इन दिनों सोनू सूद को लोग ट्विटर पर ट्वीट करके मदद मांगते हैं।
लेकिन इन्हीं में कुछ ऐसे लोग हैं जो मजाकिया ट्वीट करते हैं सोनू सूद को टैग करते हुए। हाल ही में एक शख्स ने ट्वीट करते हुए सोनू सूद से कहा ठेके तक पहुंचा दो मुझे मदद चाहिए। इसके जवाब में सोनू सूद ने भी मजेदार कमेंट किया है।
भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुँचा सकता हूँ । ज़रूरत पड़े तो बोल देना 😂 https://t.co/tneToRoEXn— sonu sood (@SonuSood) May 24, 2020
सोनू सूद ने कहा कि "भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुंचा सकता हूं जरूरत पड़े तो बोल देना" सोनू का यह रिप्लाई लोगों को काफी पसंद आया है और यह अब वायरल हो रहा है।