कोरोना वायरस की वजह से लोक डांस चल रहा है। इसी बीच बॉलीवुड सितारों से जुड़ी कई किस्से वायरल हो रहे है, अब एक किस्सा करीना कपूर और उनकी स...

कोरोना वायरस की वजह से लोक डांस चल रहा है। इसी बीच बॉलीवुड सितारों से जुड़ी कई किस्से वायरल हो रहे है, अब एक किस्सा करीना कपूर और उनकी सौतेली बेटी सारा को लेकर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कुछ महीनों पहले सारा अली खान करीना कपूर के चैट शो में पहुंची थी। उस दौरान सरा एली से करीना ने कुछ पर्सनल सवाल भी पूछे थे, जिसका जवाब सारा ने बड़े हिचकिचाती हुई दी है।

करीना कपूर ने सारा अली खान से ऐसा सवाल पूछा था जिसको सुनकर सारा अली खान भी शर्मा गई थी। करीना ने सारा को वन नाइट स्टैंड और नोटी मेसेज को लेकर सवाल किया था, सारा ने कहा था कि नॉटी मेसेज किया है ज़रूर मगर वन नाइट स्टैंड के जवाब में सारा अली खान ने हिचकिचाते हुए ना में जवाब दिया था।
