जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोनावायरस से लड़ रही है वहीं भारत में लॉकडाउन अनलॉक होने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अनलॉक होने के बाद टेल...

जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोनावायरस से लड़ रही है वहीं भारत में लॉकडाउन अनलॉक होने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अनलॉक होने के बाद टेलीविजन जगत है धीरे-धीरे अपने पटरी पर लौटी नजर आ रही है। जैसा कि आप सभी को मालूम है कि कहीं सीरियल की शूटिंग शुरू हो चुकी है या होने ही वाली है। पिछले हफ्ते ही टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की भाग 2 की भी शूटिंग शुरू हो गई है इस शो में प्रेरणा और अनुराग की लीड भूमिका निभा रहे एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान भी सेट पर लौट चुके हैं।
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीवी सीरियल की शूटिंग पूरी सावधानी के साथ की जा रही है लेकिन इस ओके मार्च में ही है सब बने कुणाल ठाकुर ने सीरियल में काम करने से मना कर दिया है।
ALSO READ THIS >
मुश्किल घड़ी में लोगों को जीने की राह दिखा रहा था ये एक्टर,लेकिन इनके वजह से लो...
हाल ही में हुई इंटरव्यू के दौरान कुणाल ने बताया कि इस शो को छोड़ने की मुख्य वजह है कोरोनावायरस है। उन्होंने कहा कि हाल ही में उनकी दातों की सर्जरी हुई है जिसकी वजह से उन्हें कई प्रकार की दवाइयां खानी पड़ रही है और इन दवाइयों की वजह से उनकी इम्युनिटी काफी कमजोर हो गई है। कमजोरी में नदी में करुणा का खतरा काफी बढ़ जाता है, इसलिए मैं अभी सीरियल की शूटिंग है पर ज्यादा फोकस नहीं कर सकता।उन्होंने यह भी कहा कि मैं जिस इलाके में रहता हूं वहां से टीवी सीरियल का सेट काफी दूर है। शूटिंग के लिए ट्रैवल करना सेव नहीं है क्योंकि वह जगह फिलहाल कंटेनमेंट जोन स्थित है।
कुणाल का था डब्लू शो
इस इंटरव्यू में कुणाल ने आगे बताया कि सीरियल "कसौटी जिंदगी की " के मिकल्स अभी टाइम लीप लेने की प्लानिंग में थे लेकिन कोरोना की वजह से इस एंगल पर काम नहीं किया जा सका। हालांकि जल्दी ही वह अब इस शो में काफी बदलाव और ट्विस्ट लेकर आएंगे। साथ ही में उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें बताओ क्रिएटर टीवी सीरियल शूट करने की कोई परेशानी नहीं है लेकिन मौजूदा हालात में वह शूटिंग सुरक्षित नहीं समझते। कसौटी ज़िंदगी कि कुणाल का टैंपू टेलीविजन शो था। हम आपको बता दें कि इस शो से वह इसी साल मार्च में जुड़े थे। इस सीरियल में कुणाल अनुराग बासु के भतीजे का किरदार निभा रहे थे। कुणाल के फिल्मी करियर के बारे में बात करें तो कुणाल ने शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी के फिल्म कबीर सिंह में भी नजर आ चुके हैं।
ALSO READ THIS >